आहोर पुलिस थाना परिसर में जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।

 


आहोर पुलिस थाना परिसर में जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।



बैठक में उपखंड अधिकारी सावरमल रेगर, वृत्ताधिकारी अनिल पुरोहित तथा थानाधिकारी करणसिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिकगणों ने भी सहभागिता की। वही बैठक में आगामी त्योहार मोहर्रम, गुरु पूर्णिमा आदि को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने पर चर्चा की गई।साथ ही सभी वर्गों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को प्रबल करने की अपील की।


पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सदस्यों एवं नागरिकों को ‘नशा नहीं करने’ की शपथ भी दिलवाई और नशा विरोधी अभियान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post