आहोर चरली मार्ग पर देर रात्रि सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थानाधिकारी करणसिंह ने बताया कि पूरनसिंह व जगदीश व रखमा देवी की मौके पर मौत हो गई व शारदा देवी की ईलाज के दौरान मौत हो गई इस भीषण हादसे में अन्य 13 लोग घायल हो गये जिन्हें आहोर व सुमेरपुर में एडमिट करवाया गया, पुलिस ने शवों को मौचरी में रखवाया।