सांड के चक्कर मे भीषण सड़क हादसा चार लोगों की हुई मौत।

 




 आहोर चरली मार्ग पर देर रात्रि  सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई  थानाधिकारी करणसिंह ने बताया कि   पूरनसिंह व जगदीश व रखमा देवी की मौके पर मौत हो गई व शारदा देवी की ईलाज के दौरान मौत हो गई इस भीषण हादसे में अन्य 13 लोग घायल हो गये जिन्हें आहोर व सुमेरपुर में एडमिट करवाया गया, पुलिस ने शवों को मौचरी में रखवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post