नाकोड़ा - पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के नाकोड़ा जी तीर्थ आगमन, दर्शन, पौधारोपण व नशा मुक्ति पेम्पलेट का किया अनावरण कार्यक्रम,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया उनकी धर्मपत्नी अनीता कटारिया सोमवार को नाकोड़ा तीर्थ पर सपरिवार आये। उन्होंने तीर्थ स्थल पर विधिवत दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
दर्शन के उपरांत मंजू सोलंकी वह नाकोड़ा ट्रस्ट की ओर से माननीय कटारिया का पारंपरिक रूप से माला, साफा पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने तीर्थ परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर गुलाबचंद कटारिया ने नशा मुक्ति पंपलेट का अनावरण भी किया तथा उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए सब को नशा मुक्त बनाने की अपील की।
इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:उद्योग मंत्री के. के. बिश्नोई ,विधायक ताराचंद जैन,विधायक हमीरसिंह भायल, कैलाश चौधरी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ,विधायक आदाराम मेघवाल प्रमुख रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम की जानकारी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, जालौर जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी ने दी। उन्होंने बताया कि माननीय कटारिया का यह तीर्थ आगमन, धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना का उत्कृष्ट उदाहरण है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।