मानसून को देखते नरेगा में किया समय परिवर्तन,

 


जालोर 18 जुलाई। जिले में मानसून को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का समय परिवर्तित किया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भीषण गर्मी के कारण महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का समय 11 जून, 2025 से श्रमिकों का समय प्रातः 5.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक (विश्राम काल रहित) निर्धारित किया गया था, जिसे अब वर्तमान में मानसून का आगमन होने से श्रमिकों के कार्य समय को तत्काल प्रभाव से प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक (विश्रामकाल 1 घण्टे सहित) निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में इन्द्राज करवाने एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post