जालौर 23 जुलाई 2025
जिले में रविवार को होने वाले हरियाली तीज पर राजस्थान के वन महोत्सव को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने जिला अध्यक्ष हीरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा भंवरलाल परमार को जिला कलेक्टर जालौर के नाम ज्ञापन दिया है। शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा जालौर के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि रविवार को अवकाश रहता है तथा इसी दिन श्रावणी तीज जो महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार होता है इस दिन कार्यक्रम न्याय संगत नहीं है। हरियाली तीज पर होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम के आदेशों में अवकाश के बदले उपार्जित अवकाश का भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने ज्ञापन के मार्फत विभाग का ध्यान दिलाया कि जिला कलेक्टर द्वारा प्रसारित आदेशों में इस पौधारोपण के दिन अकेले शिक्षा विभाग को ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है जो व्यावहारिक नहीं है। इस हेतु जिम्मेदार मूल रूप से वन विभाग को मात्र 15000, सार्वजनिक निर्माण विभाग को 5000 और शिक्षा विभाग को इतना बड़ा लक्ष्य दिया जाना व्यावहारिक नहीं है। शिक्षा विभाग के पास स्थान, संसाधन, बजट, सुरक्षा उपाय और पानी का भी अभाव है जबकि वन विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायतीराज विभाग आदि के पास यह सब संसाधन उपलब्ध है।
जिला शिक्षा अधिकारी परमार को शिक्षक संघ ने वस्तुस्थिति बताते हुए मांग रखी की इस प्रकार अव्यावहारिक लक्ष्य दिया जाना न्याय संगत नहीं है। अवकाश के दिन कार्य और ग्रामीण क्षेत्र में नेट समस्या के बावजूद केवल शिक्षा विभाग से जिओ टैगिंग करवाना जैसे आदेशों पर सहानुभूति पूर्वक पुनर्विचार की मांग की है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष हीरसिंह राठौड़, जिला सह संगठन मंत्री गणपतसिंह मंडलावत, जालौर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, महिला मंत्री मीना परमार, ब्लॉक मंत्री मूलाराम प्रजापत, अनंतकुमार भट्ट, संतोष सोलंकी, मंगलसिंह बालोत, जसवंतसिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।