जालौर 23 जुलाई 2025
जालौर ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा के पद पर नवपदस्थापित ममता अग्रवाल के कार्यग्रहण उपरांत राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा जिला अध्यक्ष हीरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्वागत बहुमान किया। जालौर ब्लॉक अध्यक्ष सामुजा ने बताया कि कार्यालय में प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार भेंट करते हुए अग्रवाल से ब्लॉक के शैक्षिक वातावरण और शैक्षिक उन्नयन के लिए नवाचार की आवश्यकता बताई। भेंट के दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों ने विद्यालय में विभागीय कार्यो और गतिविधियों की सम्यक क्रियान्वित का विश्वास दिलाया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किस्तुराराम बामणिया और रमेशचंद्र खोरवाल ने ब्लॉक के विद्यालयों की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मिलकर श्रेष्ठ कार्य करने की बात कहीं। इस दौरान जिला सह संगठन मंत्री गणपतसिंह मंडलावत, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णपालसिंह, मंत्री मूलाराम प्रजापत, महिला मंत्री मीना परमार, राजेंद्र उदावत, सीता ओड, संतोष सोलंकी, विदेश दवे, हितेशकुमार, मनोजकुमार, ईश्वरलाल शर्मा, हिम्मतसिंह सोलंकी, भगवानराम, श्रीराम शर्मा विक्रमसिंह ललिता वैष्णव, आनंदसिंह, भेरूसिंह, मंगलसिंह भूपेंद्रसिंह जसवंतसिंह सहित ब्लॉक के कई शिक्षक मौजूद रहे।