भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया
। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू सोलंकी के नेतृत्व में शिवाजी नगर क्षेत्र में पौधारोपण किया गया।
श्रीमती मंजू सोलंकी ने इस अभियान के तहत कहा कि श्रावण मास में पौधे लगाना धार्मिक और सामाजिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि “एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है”, जिससे न केवल पर्यावरण सुरक्षित होता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित भविष्य भी मिलता है।
महिला मोर्चा द्वारा इस अभियान का उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। श्रावण के हर सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की सक्रिय सदस्याएँ श्रीमती गायत्री गौड़, इंदु चौधरी, शोभा गहलोत, प्रमिला बिश्नोई, कंचन जाट, पूजा सोलंकी, जय भादू, अंजू श्रीमाली, रितु दवे, शिल्पी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। सभी ने पौधे लगाकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया एवं पौध वितरण भी किए