विद्या भारती विद्यालय में मनाया नवीन प्रवेशोत्सव । जालोर शहर के सिरे मंदिर रोड स्थित विद्या भारती इंटरनेशनल स्कूल में मनाया नवीन प्रवेश महोत्सव ।

 (साबिर सागर)

जालोर -


विद्या भारती विद्यालय में मनाया नवीन प्रवेशोत्सव । जालोर शहर के सिरे मंदिर रोड स्थित विद्या भारती इंटरनेशनल स्कूल  में मनाया नवीन प्रवेश महोत्सव । सर्व प्रथम विद्यालय निदेशक मधु बाला भाटी  और के एन भाटी ने मां सरस्वती  के समक्ष द्वीप प्रज्वलित  किया । उसके बाद जो  विद्यार्थी क्लास प्ले ग्रुप में   प्रवेश लेने आए उन छात्रों का तिलक लगा कर और मुंह मीठा करके उनका प्रवेश किया  गया । तत्पश्चात क्लास एल के जी और यू के जी  के छात्रों और सभी क्लास टीचर  द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद लिया ।  इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक और अभी भावक उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post