शिवगंज-सुमेरपुर, 1 जुलाई 2025: महावीर इंटरनेशनल शिवगंज-सुमेरपुर ज़ोन के तत्वावधान में भारत के चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय के समर्पण, व्यावसायिकता और देशहित में योगदान को सम्मानित करने हेतु 77वाँ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़ोन चेयरमैन अनिल जैन ने की, जबकि आयोजन की रूपरेखा संस्था के अध्यक्ष पंकज घोड़ावत, सचिव मुकेश परमार एवं कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने निर्धारित की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में अनिल जैन ने कहा, “सीए केवल ऑडिट और टैक्स भरने तक सीमित नहीं हैं, वे आज नीति निर्माण, अर्थव्यवस्था की पारदर्शिता और राष्ट्र निर्माण में केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं।”
संस्था के अध्यक्ष पंकज घोड़ावत जो स्वयं चार्टर्ड अकाउंटेंट है उन्होंने ने कहा, “CA दिवस उन सभी पेशेवरों के समर्पण को स्वीकार करने का दिन है, जो राष्ट्र की आर्थिक रीढ़ हैं। हमारा प्रयास है कि उन्हें उचित सम्मान मिले और युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले।”
सचिव मुकेश परमार ने इस अवसर को “सीएजनों की प्रतिबद्धता और समाज में उनकी सशक्त भूमिका को उजागर करने वाला मंच” बताया। वहीं कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा, “जीएसटी से लेकर फोरेंसिक अंकेक्षण और बजट निर्माण तक, सीए हर स्तर पर निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।”
इस अवसर पर क्षेत्र के उल्लेखनीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें सीए मनोज सिंघल, सीए आशीष बोहरा, सीए चेतन अरोड़ा, सीए बसंत परिहार, सीए कुलदीप शर्मा,सीए दिवाकर, सीए यश सुराणा, तथा सीए नितेश जी प्रमुख रहे। साथ ही अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की गई।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माधव दत्त डवे, नरेश सांखला एवं दीपक गोयल उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने चार्टर्ड अकाउंटेंट पेशे के बहुआयामी योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे ये पेशेवर टैक्स नियोजन, बजट फोरकास्टिंग, जीएसटी, मर्जर जैसे जटिल क्षेत्रों में मार्गदर्शन कर देश की आर्थिक दिशा तय कर रहे हैं।
महावीर इंटरनेशनल शिवगंज-सुमेरपुर का यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक जागरूकता और भावी सीएजनों को प्रेरणा देने का भी माध्यम सिद्ध हुआ।