जालोर - महानिरीक्षक पुलिस विकासकुमार जोधपुर, के द्वारा रेंज में
अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं उपयोग की रोकथाम हेतु मिशन मदमर्दन के तहत ‘‘ऑपरेशन
संपोलिया’’ एवं ‘‘ऑपरेशन नशाविहान’’ में कार्य वाही के तहत ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस
अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उपयोग पर पूर्ण
रोकथाम हेतु कार्य वाही अभियान के तहत आवड़दान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सांचोर
एवम काबंले शरण गोपीनाथ आईपीएस, सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सांचोर
के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम द्वारा समय-समय पर दबिश दी जाकर कार्यवाही की
जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनाक 08.06.2025 को देवेन्द्रसिह कच्छवाह नि.पु थानाधिकारी सांचोर मय जाब्ता को सरहद वासण चैहान में पुरुषोतम पुत्र हरीराम जाति
पुरोहित निवासी वासण चोहान के बहिन की शादी में आये हुए मेंहमानो को अफीम गाल कर
मनुहार करने की इतला प्राप्त होने पर पुरूषोतम के घर पहुंच शादी के प्रोग्राम में आये
बंधाणी लोगो को अफीम की मनुवार कर रहे
अजमलराम पुत्र पनाराम जाति पुरोहित
निवासी वासण चौहान, पुरुषोत्म पुत्र हरीराम जाति पुरोहित निवासी वासण चौहान, डायाराम पुत्र
नानजीराम जाति पुरोहित निवासी वासण चौहान को गिरफतार कर उनके कब्जे से अफीम का
दुध छानने मे
प्रयुक्त एक सफेद कपडा व अफीम का दुध गालने मे
प्रयुक्त सामग्री(एक छोटा
भगोला, एक स्टील का जग, एक लौटा, व पांच स्टील की छोटी कटोरी) को जब्त कर
उपरोक्त मुलजिमानो के
एनडीपीएस एक्ट मे मामला
दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।