ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देने के लिए जालोर विधानसभा में नारी शक्ति द्वारा सिंदूर यात्रा का आयोजन किया गया। सिंदूर यात्रा के दौरान, सिंदूर यात्रा हनुमान जी मंदिर से बस स्टैंड होकर नारी शक्ति द्वारा वंदे मातरम जय हिंद जय भारत भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के साथ बड़े उत्साह से जन-जन तक आवाज पहुंचाई, महिला मोर्चा भाजपा प्रदेश मंत्री मंजू राठौर ने बताया कि महिला शक्ति पुरी भारतीय सेना के साथ है, और हर बार जब भी जरूरत पड़ी मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, विधानसभा कार्यक्रम संयोजक, मंडल उपाध्यक्ष जालौर गीता बारोट ने भी बताया कि यह कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा के पराक्रम को सम्मान देना शहीदों को श्रद्धांजलि देना और युवाओं को राष्ट्र सेवा की भावना जागृत करना महिला शक्ति को आगे बढाना हे,
कार्यक्रम के दौरान यह रहे मौजूद
इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री व सिंदूर यात्रा संयोजक डॉ मंजू मेघवाल, सह संयोजक सुश्री उर्मिला दर्जी, विधानसभा संयोजक श्रीमती गीता बारोट, सह संयोजक श्रीमती मेथी देवी, जिला मंत्री श्रीमती सुशीला सेन सहित सर्व समाज की महिलायें उपस्थित रही।