*दिशा दिखाने वाले संतो की हत्या निंदनीय : पूनम राजपुरोहित मानवताधर्मी*

 


आहोर।  पाली के निकट 28 मई 2025  6 बजे विहार के समय जैन संत श्री पुंडरीक रत्न सूरीश्वर  का रोड एक्सीडेंट में देवलोकगमन हुआ। यह मात्र एक्सीडेंट ना होकर सोची समझी रणनीति के तहत हत्या प्रतीत होती हैं। इसके विरोध में सर्वसमाज  मिलकर सोमवार को ज्ञापन देने को लेकर चर्चा की गई। दिनांक 9 जून 2025 को सर्वसमाज मिलकर सदर बाजार आहोर से शांतिपूर्वक रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देंगे।  पूनम सिंह मानवताधर्मी ने बताया कि संत तो समाज को दिशा दिखाने वाले होते है, उनकी इस तरह से हत्या करना निंदनीय हैं । इस अवसर पर  भेरू लाल जैन, मांगीलाल  जैन,  पूनम राजपुरोहित मानवताधर्मी , मदन सिंह बालोत  राहुल सिंह राजपुरोहित,  किरण  जैन आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post