अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जालौर द्वारा दिनांक 14 अगस्त, 2025 गुरुवार को रात्रि 8.00 बजे केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में "वोट चोर-गद्दी छोड़" कैण्डल मार्च राजीव गाँधी भवन जालौर से हरिदेव जोशी सर्किल तक निकाला गया

 


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जालौर द्वारा  दिनांक 14 अगस्त, 2025 गुरुवार को रात्रि 8.00 बजे केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में "वोट चोर-गद्दी छोड़" कैण्डल मार्च राजीव गाँधी भवन जालौर से हरिदेव जोशी सर्किल तक निकाला गया



जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी द्वारा देश में हो रही वोट चोरी का खुलासा किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि देश में लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र की रक्षा करने तथा भाजपा द्वारा लोकतंत्र पर किये जा रहे प्रहार के विरूद्ध देशव्यापी अभियान चलाया जायेगा साथ ही देश मे हो रही वोट चोरी से अवगत करवाया जायेगा। मोदी सरकार द्वारा वोट चोरी कर लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोंटा जा रहा है इसी सदर्भ में समस्त कांग्रेसजन रात्रि 8.00 बजे राजीव गांधी भवन जालोर एकत्रित हुए तथा वहाँ से कैंडल मार्च निकालते हुए हॉस्पिटल चौराया होते हुए हरिदेव जोशी सर्किल पहुचे। कांग्रेसजन ने कैंडल मार्च के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, नैन सिंह राजपुरोहित,वीरेंद्र जोशी,जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली,मांगीलाल प्रजापत, भोमाराम मेघवाल, सवाई सिंह चंपावत, मुमताज अली,सेवादल जिलाध्यक्ष भेरूपाल सिंह,भरत सरधना, ओबीसी जिलाध्यक्ष सीएल गहलोत,जवानाराम परिहार,जगदीश चौधरी, आम सिंह परिहार, बसंत सुथार,सुष्मिता गर्ग,सोनाराम मेघवाल, बस्तीमल चौहान,मदनलाल दहिया, खसाराम मेघवाल,पीर सिंह मालपुरा,पदमाराम सरगरा,पारस परिहार,अनिल पंडत, सुरेश मेघवाल, महेन्द्र सोनगरा,दीपाराम मेघवाल, उम्मेद सिंह चारण,जोगेंद्र सिंह, पुखराज माली,कृष्ण कुमार वनिका, फकरुद्दीन मेहर,शंकर अग्रवाल,इकबाल खान,कपूराराम परिहार,सुरेश चौधरी थांवला सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post