मदुरै रेल प्रबंधक का प्रवासियों ने किया सम्मान

  मदुरै -  (दिनेशह सालेचा)


मदुराई तमिलनाडु  मदुराई प्रवासी संगठन की और से मदुरै मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक ओम प्रकाश मीणा का किया सम्मान मदुरै प्रवासी संगठन मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने बताया कि यहा राजस्थान के अलवर शहर के ओम प्रकाशजी मीणा ने दक्षिण रेल्वे के मदुरै मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम ) के पद का कार्यभार सँभालने पर मदुराई प्रवासी संगठन की और से उनका राजस्थानी साफा ,शॉल, माला पहनाकर सम्मान किया । इस दौरान मदुरै प्रजापत समाज अध्यक्ष पुनमारामजी प्रजापत, तेरापंथ सभा वरिष्ठ मोहनलालजी तातेड़, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उपाध्यक्ष शायरमलजी भंड़ारी, अशोककुमारजी प्रजापत भाजपा मदुरै जिला अध्यक्ष NLC आईजा प्रदेशाध्यक्ष दिनेशकुमारजी सालेचा, भाजपा मदुरै मीनाक्षी मण्डल युवा कार्यकर्ता भगारामजी प्रजापत  मौजूद रहे । मीणा ने प्रवासियो द्वारा दिए गए मान-  सम्मान पर ख़ुशी व्यक्त की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post