सुंदेलाव तालाब में फैली गंदगी और सीवरेज समस्या पर शिव सेना ने जताई गहरी चिंता



जालोर, शिव सेना (UBT) जालोर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित एवं शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार के नेतृत्व में शिव सेना पदाधिकारियों ने आज सुंदेलाव तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब के आस-पास फैली गंदगी और तालाब के चारों ओर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई।


जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से जालोर नगर परिषद का सीवरेज पानी सुंदेलाव तालाब में जा रहा है, जिससे तालाब के आसपास तीव्र दुर्गंध फैली हुई है। आस-पास के रहवासियों ने भी शिकायत करते हुए कहा कि सीवरेज की बदबू इतनी ज़हरीली हो गई है कि कई लोग अपने घर बंद कर दूसरी जगह रहने को मजबूर हो गए हैं।



रूपराज पुरोहित ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि,

"जालोर नगर परिषद में पिछले 10 वर्षों से बीजेपी का बोर्ड है और नेता विकास के दावे करते हैं, लेकिन जालोर नगर परिषद में भ्रष्टाचार इतना है कि यदि भ्रष्टाचार की सूची बने तो जालोर प्रथम आएगा। नगर परिषद को भारी बजट मिला है, लेकिन वो बजट आखिर गया कहां, ये आज तक पता नहीं चल पाया।"


जिला प्रमुख ने यह भी चेतावनी दी कि यदि नगर परिषद ने सीवरेज का पानी सुंदेलाव तालाब में जाना बंद नहीं किया, तो शिव सैनिक अधिकारी के केबिन में जाकर स्याही से मुंह काला करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहे तो शिव सैनिकों पर मुकदमा कर सकता है, लेकिन शिव सेना जनता की समस्याओं को अनदेखा नहीं होने देगी।

इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद को चेताया कि यदि जल्द ही

सीवरेज समस्या का समाधान नहीं किया गया

सुंदेलाव तालाब की सफाई नहीं करवाई गई

गलियों में भरा पानी और टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं हुई

तो शिव सेना (UBT) जालोर नगर परिषद के बाहर लोकतांत्रिक धरना-प्रदर्शन करेगी।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारी:

मिश्रीमल परिहार कैलाश  माली ,नारायण सिंह राजपुरोहित,पूनमाराम  सोलंकी ,रामसिंह  राव ,भरत सोलंकी ,नरपत मेघवाल (जिला प्रवक्ता, शिव सेना UBT जालोर)

Post a Comment

Previous Post Next Post