जालोर - ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर
की अध्यक्षता में जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त माल के निस्तारण हेतु जिला
औषधि व्ययन समिति के सदस्य मोटाराम गोदारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर व
उदयपाल गोदारा पुलिस निरीक्षक अपराध सहायक की उपस्थिति में जब्त मादक पदार्थो का
धारा 52ए एनडीपीएस एक्ट के तहत इंवेष्टिशुदा करवाई जाकर पैण्डिग मालखाना का निस्तारण
किया गया। गाव आडवाडा में स्थित फायरिंग बट पर थानों के मालखाना प्रभारी उपस्थित
रहे।
जिला जालोर के सभी थानो में एनडीपीएस
एक्ट के तहत कुल 25 प्रकरणो में
जब्तशुदा माल का निस्तारण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाकर सम्बधित थानाधिकारियो
व मालखाना प्रभारियो की उपस्थिति में निम्नाकिंत मादक पदार्थ का निस्तारण किया गया।
डोडापोस्त वजन 54 क्विंटल 59 किलो 543 ग्राम , स्मैक वजन 1 किलो 027 ग्राम 08 मिलीग्राम,
एमडी वजन 629 ग्राम,
गांजा वजन 2 किलो 075 ग्राम,अफीम के पौधे 1080 नग, नशीली टेबलेटस 45740 नग,को किया नष्ट।