*विधायक राजपुरोहित ने नवीन सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।*




आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव भूति में नव स्वीकृत सड़क रोडला-भूति-कंवला सड़क का डामरीकरण करवाने को लेकर पूज्य महंत 1008 श्री हरिपुरीजी महाराज के सानिध्य में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ भूमि पूजन किया एवं उपस्थित ग्रामवासियों से संवाद किया, इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष लाखाराम देवासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव, पंचायत समिति सदस्य माधोसिंह, सजना देवी , मंडल महामंत्री खेतसिंह राजपुरोहित, शैतानसिंह, रोडला सरपंच हुकमसिंह, भूति सरपंच जशोदा देवी , भंवरसिंह राठौड़, रावाराम, भीखाराम कुमावत, शिवलाल घांची, मंगलसिंह भाटी,  रामसिंह, पप्पूसिंह दहिया, सुरेन्द्र, भीमाराम, सुरेश गर्ग, रवि माली सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post