पुलिस थाना झाब द्वारा ”आ ऑपरेशन मदमस्त“ के तहत अवैध शराब तस्करो के
विरूद्ध बडी कार्य वाही,
राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 24 कार्टुन एवं बीयर के 73 टीन, व अंग्रेजी शराब की 25 बोतल को किया जब्त,
अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्वीपट कार को किया जब्त,
बरामदा अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 4,00,000 /- रूपये,
परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार में अलग-अलग नम्बरो की 07 प्लेट जब्त ,
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशानुसार ,वृताधिकारी काम्बले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में थानाधिकारी अरुण कुमार की टीम ने की कार्यवाही।