4 लाख की अवैध शराब की जब्त

पुलिस थाना झाब द्वारा ”आ ऑपरेशन मदमस्त“ के तहत अवैध शराब तस्करो के 

विरूद्ध बडी कार्य वाही,

राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 24 कार्टुन एवं बीयर के 73 टीन, व अंग्रेजी शराब की 25 बोतल को किया जब्त,

अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्वीपट कार को किया जब्त,

बरामदा अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 4,00,000 /- रूपये,

परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार में अलग-अलग नम्बरो की 07 प्लेट जब्त ,

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशानुसार ,वृताधिकारी काम्बले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में थानाधिकारी अरुण कुमार की टीम ने की कार्यवाही।


Post a Comment

Previous Post Next Post