अहिल्याबाई होलकर की मनाई जयंती


 जालोर - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला, प्रदेश सहसंयोजक पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग सुमन शर्मा जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जालौर की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष  मंजू सोलंकी के नेतृत्व में महिला स्वयं सहायता समूह एवं एन जी ओ के साथ आज अहिल्याबाई होलकर की जयंती सुंदलेवा तालाब के पास बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर  मंजू सोलंकी ने अहिल्याबाई की जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इनका जन्म 31 मई 1725 को हुआ था इन्होंने कई हिंदू मंदिरों का निर्माण कराया, जिस दौर में लड़कियां स्कूल नहीं जाती थी उसे समय यह शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल गई इनकी शादी कम उम्र में ही खंडेराव से हुई इसने कई ऐसे कार्य किये जो जनहित में थे जैसे किले, सड़के ,कुए एवं विश्रामगृह बनवाएं आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम मौजूद थी जिसमें जिला महामंत्री गायत्री गॉड, महामंत्री इंदु चौधरी , नगर अध्यक्ष पिंकी गहलोत , मंडल अध्यक्ष ललिता शर्मा ,कमला देवी ,मीना देवी ,कमला लखारा ,लक्ष्मी देवी ,माफी देवी ,पूजा माली खुशबू ,डिंपल, सपना आदि सैकड़ो में महिलाएं उपस्थित रही मौजूद रही

Post a Comment

Previous Post Next Post