(साबिर सागर )जालौर- स्वर्गीय श्री फ़ुसारमजी महाराज स्मृति सेवा प्रन्यास जालौर और परशुराम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान
व पाली के युवाचार्य स्वामी श्री अभय दास महाराज के पावन सानिध्य में जालौर विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2025 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 233 विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह शुक्रवार को विजय पैराडाइज होटल जालौर में आयोजित हुआ जिसमें में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रदीप के गावंडे,जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव, उत्कर्ष क्लासेज के निदेशक निर्मलगहलोत, परशुराम सेवा संस्थान जालौर के अध्यक्ष आर डी चौधरी ,जालौर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, व पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल व गणमान्य लोग व प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले छात्र व परिवार जन उपस्थित रहे।