(शाबिर सागर )
जालोर - दी जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के तत्वाधान जालौर मुख्य मार्केट स्थित गांधी चौक सार्वजनिक मूत्रालय जो लंबे समय से जर्जर स्थिति में था कल बारिश की वजह से सार्वजनिक मूत्रालय गिर जाने से एक व्यापारी चौटिल हुआ और मूत्रालय गिर गया, मुख्य मार्केट होने से माताएं एवम् बहने बुजुर्ग खरीद करने आते हैं सार्वजनिक मूत्रालय नहीं होने से असुविधा होती है इस हेतु आज एक ज्ञापन जिला कलेक्टर साहब के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिया गया इस अवसर पर अध्यक्ष जालम सिंह नरावत, सचिव कैलाश कुमार लखारा ,
कल्पेश भाई, जैन दिलीप सेन , संजय भाई रावल, पीताम्बर भाई ,महेंद्र सोनी , राजू भाई सोनी, सूरेश माली, अशोक माली, मोइनुद्दीन बंगाली ,महावीर भाई एवं समस्त गांधी चौक के व्यापारी भाई मौजूद रहे।