आहोर - आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के आहोर रूट में पूर्व संचालित रोडवेज बसों को पुनः शुरू करवाने को लेकर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को पत्र लिखा और अवगत करवाते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को सुरक्षित एवं किफायती परिवहन सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।
पिछले कुछ वर्षों में आहोर विधानसभा क्षेत्र में निगम बसों का संचालन कम यात्रीभार एवं संसाधनों की कमी के अनुचित कारण बताकर बंद कर दिया गया है जिससे क्षेत्र की जनता को भारी असुविधा हो रही है जो यह बसे तत्कालीन समय में जयपुर, जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर सहित आवागमन का आवश्यक रूप से सुविधाजनक थी, लेकिन हाल में बसे बहुत ही कम संचालित है इस गंभीर विषय को लेकर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने उप मुख्यमंत्री बैरवा को अवगत करवाया कि पूर्व में संचालित करीब 22 रोडवेज बस जो हाल में बंद की गई बसों को निगम प्रशासन को निर्देशित कर पुनः शुरू करवाने की कृपा करावे ताकि आमजन को राहत मिल सके।