अचानक किये ब्लास्ट से लोगो के घरों में आई दरारे,लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन

 


फ़ोटो- विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण


आहोर उपखण्ड क्षेत्र के पचानवा नदी पर हो रहे पुल निर्माण के ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, ग्रामीणों ने बताया कि आबादी वाली पहाड़ी पर ठेकेदार द्वारा बिना सूचना दिये ब्लास्ट  किये जिससे घरों में दरार आई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये अचानक हुए ब्लास्ट से लोगो मे दशहत फैल गई लोग अपने घरों से बाहर निकले,



फोटो - इस जगह किया ठेकेदार ने ब्लास्ट


 ,जिसको लेकर ग्रामीण रोड पर उतर आए ,सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया  सूचना पर आहोर पुलिस मौके पर पहुंची pwd के सहायक अभियंता कैलाश जीनगर ओर ठेकेदार को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे आखिर में फोन पर सम्बंधित अधिकारी से फोन पर बात हुई, अधिकारी का कहना कि अगर नुकसान हुआ है तो आंकलन कर मुहावजे की कार्यवाही करेंगे।


 फोटो - लोगो के घरों में आई दरारे

Post a Comment

Previous Post Next Post