गौभक्तों ने चमड़े की वस्तुओं के परित्याग का संकल्प लिया , होसकोट गौशाला में किया परित्याग, दिनेश सालेचा ने दी जानकारी ।

 गौभक्तों ने चमड़े की वस्तुओं के परित्याग का संकल्प लिया , होसकोट गौशाला में किया परित्याग, 

 दिनेश सालेचा ने दी जानकारी । 




बेंगलूरु कर्नाटक  स्थानीय राजेन्द्र पूनम ग्रुप के 200 सदस्यों ने रविवार को होसकोटे गौशाला में जाकर गायों को घास, रोटी सहित कई खाद्य पदार्थ खिलाकर गोसेवा की। मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा मदुराई ने बताया कि  गौशाला के संचालक दीपक भंडारी ने बताया कि आजकल गायों का वध चमड़े की सामग्री बनाने के लिए किया जाता है, इसलिए हम सभी को चमड़े की वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए और उन्होंने उपस्थित सदस्यों को चमड़े की वस्तुओं के परित्याग का संकल्प करवाया श्रद्धालुओं ने जीरावला पारसनाथ मंदिर में पूजा की तथा भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तीर्थ यात्रा के लाभार्थी परिवार का सम्मान किया गया। इस दौरान मुलचंद पटीयात, विकेशकुमार, संतोषकुमार, अमीतकुमार, सोहनलाल पटीयात, दिलीपकुमार, मुकेशकुमार, दिनेशकुमार, बाबुलाल  भागचंद, शेषमल, किर्ती, पिन्टु, अमन, राजु, माहवीर, गणेश, जयंतीलाल  ललित,हितेंद्र नाहर, माणकमल भंडारी, पृथ्वीराज लुंकड, महेंद्र वेद मुथा, बाबुलाल कबदी, नरपत,, रमेश सोलकी, विमल कुमार, जुगराज भंडारी, रमेश सोलकी, गोतम वेदमुथा, दिनेश लम्बू, रमेश बालर, तिकमचंद , दिलीप भंडारी, कैलाश, हिराचंद, अशोक सालेचा, मंजुदेवी पटीयात, विमलादेवी, पुष्पादेवी, दाईंबाई, जयश्री देवी, जशोदा देवी, कंचनदेवी, अलकादेवी सहित कई श्रावक एवं श्राविका उपस्थित रहे  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post